अगर आप अपनी online presence स्थापित करना चाहते हैं तो उसके लिए अपना ब्लॉग या website बनाना एक बढ़िया तरीका है. अब website बनाने के बहुत से तरीके है. कुछ platforms जैसे की Blogger आपको फ्री में ही ब्लॉग बनना allow करता है लेकिन हम जानते हैं कि ऐसे platforms हमें न तो ज्यादा features provide करते हैं और न ही ज्यादा customizations. ऐसे में अपना self hosted blog या website बनाना ही बढ़िया रहता है.
यदि आप जानना चाहते हैं की ऐसा क्यों तो हमारा ये आर्टिकल ज़रूर पढ़िए: BlogSpot या WordPress, कौन सा platform चुने ?
जब बात self hosted ब्लॉग या website बनाने की होती है, तो WordPress इस मामले में सबसे आगे है. दुनिया की 30% से भी ज्यादा websites WordPress के software को use करके बनायीं गयी है. WordPress software completely फ्री है लेकिन आपको इसकी मदद से अपना self hosted ब्लॉग बनाने के लिए web hosting की ज़रुरत है. Web hosting ही एक ऐसी चीज़ है जोकि आपकी website को दुनिया भर के browsers में खुलने की ताकत देती है.
Web hosting के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए: Common Web Hosting Packages के बारे में पूरी जानकारी
Newbie bloggers के लिए shared hosting best option होता है, तो इस आर्टिकल हो पढने से पहले main आपको recommend करूँगा की आप ये आर्टिकल भी पढ़ लें: Shared WebHosting क्या है?
यदि आपने ऊपर दिए गए articles को पढ़ा है तो आपको अलग-अलग तरह की hosting के types के बारे में पता लग गया होगा और यह भी पता लग गया होगा की आपको किस type की hosting की ज़रुरत है. तो अब बात आती है ऐसी hosting को खरीदने की जिसपर आप अपनी website को host करने का विश्वास कर सकें. दूसरे शब्दों में कहूँ तो अब बात आती है Best Web Hosting Company के चुनाव की. हमने आपके लिए 2019 की 5 सबसे बढ़िया web hosting companies को नीचे दिया है.
नोट: नीचे दी गयी सभी web hosting proper research और use के बाद ही list की गयी हैं.
Top Webhosting companies India के लिए
A2 Hosting
अगर आप एक बहुत ही बढ़िया होस्टिंग ढूंढ रहे हैं तो फिर A2 होस्टिंग एक बहुत powerful webhosting है. यह होस्टिंग अपने loading time और high performance के लिए बहुत ही जाना माना है.
अगर आप a2hosting का startup plan लेते हैं तो आप उसमें एक वेबसाइट, 5 databases, unlimited storage,C panel पा सकते हैं. और अगर आप की ज़रूरत इससे भी ज्यादा है तो आप इसके ओर महंगे प्लान को खरीद सकते हैं. जिसमें कि आपको unlimites sites, database storage और free SSL and SSD मिलेगा.
इसके सबसे मेहेंगे package का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट 20 टाइम तेजी से चला सकते हैं . इस package के साथ आपको site accelerator और speed boosting भी मिलती है.
यह एक बहुत ही बढ़िया वेब होस्टिंग है और हम इसे सबसे पहले recommend करते हैं.
इसका hosting package Rs.278.51 से शुरू होता है.
Hostinger
अगर आपको एक बहुत बढ़िया hosting एक limited budget में चाहिए तो फिर Hostinger आपके लिए सबसे best option है.
Hostinger के server अमेरिका, एशिया और यूरोप में मौजूद है. यह सारे servers 1000 mbps connection lines से connected है जिसके कारण इनका performance बहुत ही बेहतरीन है. यह 99.9% uptime की गारंटी देते हैं. इनके basic plan से आपको यह सारी सुविधाएं मिलती है. यह hosting package Rs.79 से शुरू होता हैं
- 10 Gb SSD space
- FTP access files transfer के लिए
- One email account
- 100 Gb bandwidth
- Weekly backups
- 24 X 7 support
अगर आप इनका महंगा प्लान लेते हैं तो आपको unlimited bandwidth, SSD disk space, email accounts , free SSL और unlimited MySql database भी मिलता है.
अगर आपका e commerce site है तो फिर आप इसका सबसे महंगा प्लान ले. इस प्लान में आपको daily back up मिलता है. ऊपर दिए गए पिक्चर में आप सारे plan compare कर सकते हैं और अपने लिए सबसे बेहतरीन प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं.
HostGator
जब बात Web Hosting की आती है, तो Hostgator एक ऐसा नाम है जिसका पूरी दुनिया में नाम है और ये अपने quality customer support और बढ़िया सर्विस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.
हम पहले भी Hostgator के बारे में बहुत से articles लिख चुके हैं. यदि आप beginner है तो आप HostGator के shared hosting plans को चुन सकते हैं.
Hostgator सभी तरह की web hosting के plans ऑफर करता है. तो ये मायने नहीं रखता की आप एक छोटे blogger हैं या फिर एक ऐसी व्यक्ति है जिसको hardest web hosting की ज़रुरत है, Hostgator के पास आपको ऑफर करने के लिए बहुत कुछ है.
Hostgator के बारे में detail में सब कुछ जानने के लिए आप ये articles को ज़रूर पढ़िए:
- HostGator इंडिया होस्टिंग पर WordPress Blog कैसे Install करे?
- HostGator Shared Webhosting में Addon domain कैसे जोड़े?
- Domain को HostGator India की Hosting पर कैसे point करे ?
MilesWeb
MilesWeb फिलहाल इतनी popular company नहीं है. लेकिन मैंने MilesWeb को इस list में add करना ज़रूरी समझा क्योंकि मेरा खुद का experience और मेरे clients का experience MilesWeb के साथ किसी भी और web hosting से बढ़िया रहा है.
Milesweb एक Indian company है जोकि Make in India और Digital India के initiative को follow करती है. इनके plans की खासियत ये है की वे affordable भी हैं और best resources भी provide करते हैं.
आप अपने server की location को भी चुन सकते हैं. उनके servers India में और US जैसी countries में भी हैं. एक और बात जो मुझे MilesWeb के बारे में सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, वो है उनका quality customer support. कोई भी समस्या हो, वह आपकी पूरी मदद करते है और जब तक आपकी समस्या ठीक न हो जाये, आपका support करते हैं.
अगर किसी company का customer support मुझे आजतक सबसे अच्छा लगा तो वो है, MilesWeb.
एक और बात जोकि WordPress bloggers के लिए इस सन्दर्भ में बढ़िया वो ये है की MilesWeb के WordPress के लिए special plans हैं जोकि बहुत कम दामों में बहुत बढ़िया web hosting offer करते हैं.
GoDaddy
GoDaddy वैसे तो Domain names का कारोबार मुख्य रूप से करती है लेकिन कुछ सालों से उन्होंने अपनी web hosting को promote करना शुरू किया है और वे one of the best web hosting companies की list में शामिल हो चुकें हैं.
वे भी इस list में शामिल की गयी दूसरी web hosting companies की तरह ही हर एक type की web hosting offer करते है. भारत में उन्होंने web hosting का एक नया अध्याय शुरू किया जिसमे वे आपको hosting को try करने का trial ऑफर भी देते हैं.
GoDaddy की web hosting की पहचान भी उनकी quality web hosting और quality customer support है.
GoDaddy ही एक इकलोती भारत में web hosting ऑफर करने वाली company है जोकि अपना support multiple Indian languages में ऑफर करती है. इनका support भी 24/7 on-call रहता है. अगर हम इसे MilesWeb या दूसरी companies के साथ compare करे तो शायद आपको pricing थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन quality के साथ वे बिलकुल भी compromise नहीं करते.
ज़रूर पढ़िए: Godaddy Managed WordPress Hosting पर WordPress कैसे Install करे
Kinsta
यदि आप एक ऐसी website के लिए web hosting चाहते हैं जिसपर चाहे जितना मर्ज़ी traffic आ जाये वह कभी भी slow या down न हो, तो Kinsta सबसे बढ़िया choice है.
दुनिया के बहुत से बड़े-बड़े bloggers अपने blog और websites की hosting के लिए Kinsta को choose करते हैं. यहाँ तक की ShoutMeLoud और ShoutMeHindi भी Kinsta Web hosting पर ही hosted हैं.यह एक बहुत premium webhosting हैं.
यह basically एक managed WordPress hosting solution है. यानि की आपको कुछ technical करने की ज़रुरत नहीं है. आपके ब्लॉग का ज़्यादातर technical part Kinsta की team के द्वारा manage किया जाता है और आपको एक आसान डैशबोर्ड provide किया जा सकता है जिससे आप खुद भी मेजर actions ले सकते हैं.
Kinsta Hosting के बारे में अधिक जानिए:
Bluehost
Bluehost भी Hostgator की ही एक sister company है. यानि की जितना reliable आप web hosting के लिए Hostgator पर हो सकते हैं उतना ही Bluehost पर भी.
लेकिन उनकी services और plans में काफी फरक है. चाहे इनकी quality of service और customer support एक जैसा है. Bluehost समय-समय पर discounts ऑफर करता है. आपको उन discounts का फायदा उठाना चाहिए.
Bluehost के बारे में एक special बात ये भी है की Bluehost WordPress.org के द्वारा recommend की जाने वाली एक web hosting है.
इसका कारण Bluehost की popularity भी है.
Bluehost फिलहाल 20 लाख से भी ज्यादा websites को host कर रहा है और इस समय के best web hosting providers में से एक है.
आप अपने ब्लॉग को host करने के लिए कौन सी web hosting का use कर रहे है? क्या आप अपनी current web hosting से खुश है? आप हमारे readers को कौन सी web hosting company recommend करना चाहेंगे? यदि आपके मन में कोई और web hosting company है जिसके साथ आपका experience बढ़िया हो, तो ऐसे में हमें comments के ज़रिये बताना मत भूलिए.
Hostgator mere liye accha kaam kar rahi hai abhi tak to
Hello sir main free theme use kar raha hun. Kya paid theme se search ranking achhi hoti hai ? Agar ha to kaun sa paid theme better hoga, price kya hogi, kitne din ke liye. Plz bataye. Main blogging me. Naya hun.
Ranking ka free aur paid theme se kuch lena dena nhi hai. bs theme badhiya honi chahiye.
Achha laga MilesWeb ke baare me jaan kar,
Will try it.
Thanks for sharing.
Keep it up.
धन्यबाद ब्लॉग बनाने से पहले सबसे बड़ी confusion यही होता ह होस्टिंग का चुनाव करना but आपने उस confusion को अब दूर कर दिया
Really very helpfull article
Thank You Gurmeet Bhai. Aapne Hosting Company ke baare me btaya.
Hi! nice topic.I like it.Keep it up
Hello Sir, Am already using Hostgator and it’s really good for me. Thanks for giving us such a useful information.
Great article sir .Maine apni website ke liye domain Godaddy se buy kiya hai .apke article ko padh kar . Maine apke sare article padhe hai. .very helpful thanks for sharing.
superb..bro…………….amazing bro……….this is a very used full …for new web developer ….just keep it up…
useful information. thank you sir
आप कौन से होस्टिंग लिए हो सर
ShoutMeHindi Kinsta web hosting par hai.