अगर आप Hostgator Baby plan या Business plan use कर रहे हैं तो यह आपको एक ही hosting में multiple website host करने देता हैं। Hostgator का multi-website hosting feature use करने के लिए आपको दूसरे domains को भी add-on domain की तरह add करना होगा। इस tutorial में, मैं आपको बताउंगा कि किस तरह आप अपने existing Hostgator account में addon domain add कर सकते हैं।
Hostgator WordPress की शीर्ष Webhosting companies में से एक है और अगर आप एक नए host को ढूँढ रहे है तो हम इस Webhosting के लिए highly recommend करते हैं। अगर आप Hostgator के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो हमारा Hostgator review पढ़े। अगर आप Hostgator और WordPress पर नए है तो हमारे पूराने tutorial पढ़े।
Hostgator Addon domain कैसे उपयोग करे
अपनी Hostgator hosting में दूसरा domain जोड़ने के लिए, बस अपने Hostgator Dashboard पर login करें औऱ Domains के नीचे, Addon domain पर click करें।
Addon Domain की details भरे. यह simple है, screenshot देखें
Add domain पर click करें. अब आपका domain आपके Hostgator account में जुड़ गया है। अगर आपने कही और से domain खरीदा है (recommended) तो अपने domain NS point को बदलकर इसे Hostgator account कर दें।
Confirmation
Add domain पर click करने के बाद आपकों confirmation page तक redirect कर दिया जाएगा जो कि इस तरह का दिखता है।
बस इतना ही और इसके बाद आपको इतना औऱ करना है कि अपने नये बनाए domain पर WordPress install कर दे और आपकी website 5 मिनट में live हो जाएगी।
अगर आपको Hostgator hosting के addon domain feature से जुड़ा को सवाल है तो हमें जरूर बताएं।
Sahil kumar says
बड़ी सरलता से बात को समझाया है।
Prakash Kumar Nirala says
बहुत बढ़िया जानकारी नितेश जी. मैं इसे बहुत दिनों से हिंदी में खोज रहा था और आज आपके Site पर पा लिया.
Hindi Me Support says
Best Info Bro…
Sonu says
आपने बहुत अच्छे तरीका से समझाए है।
Sandeep Kumar says
Thanks for sharing
G. P. Gautam says
भाई क्या हमे Addon Domain में Nameserver भी लिखना पडेगा. और यदि लिखना है तो कौनसा Nameserver
डालना हैं?
Gurmeet Singh says
No