X

Blogging और Online पैसे कमाने की A To Z Complete Guide

ShoutMeHindi के इस सफ़र में हमें almost 3 साल पूरे होने जा रहें हैं. इस सफ़र के दौरान हमने अपने Blog पर बहुत सारे useful Blog Posts publish किये, जोकि नए bloggers को pro blogging और online पैसा कमाना सीखते हैं. इसके साथ ही हमने अपने YouTube channel पर भी बहुत सारी videos publish की हैं. ये सारा content हमारे Blog और YouTube चैनल पर उपलब्ध है.

अब होता क्या है कि लोगों को हमारे blog के बारे में पता किसी एक particular post से ही चलता है जोकि वे Google से search करते-करते यहाँ तक आ जाते हैं और या फिर किसी एक YouTube video से. उनको ये मालुम नहीं होता कि हमारे blog पर उन्हें और भी बहुत सारा useful और related content मिल सकता है. तो इस पोस्ट को publish करने का मेरा मकसद उन सभी लोगों को एक ही जगह पर हमारे सारे content का overview करवाना है.

यह एक complete guide है जिसमे आप Blogging और Online Money Making के हर एक concept के बारे में detail में जानेंगे. इस article में, Blogging, SEO, Blogger (BlogSpot), WordPress, Google AdSense, दूसरे Ad Networks, Affiliate Marketing और Finance के बारे में जानेंगे.

यदि आप एक नयें Blogger हैं या आपने अभी Blogging शुरू करना सीखना है या फिर आप बस online पैसा कमाना सीखना चाहते हैं, तो आज का दिन, आपके लिए काफी lucky साबित होने वाला है, क्योंकि, आज मैं आपके साथ ऐसा content शेयर करने जा रहा हूँ, जिसको यदि आप अच्छी तरह से समझ लें, तो आपको Pro-Blogger बन्ने और Internet से बहुत सारा पैसा कमाने से कोई नहीं रुक सकता.

इस article को कुछ sections में divide किया गया है, जिससे कि आपको सब कुछ समझने में आसानी होगी.

नोट: आप इसको एक course की तरह मान कर चलिए और रोज़ अपने फ्री time में, 5 से 10 posts को coverup करने की कोशिश करिए. यदि आप इस अध्याय में महारथ हासिल कर लेंगे, तो उसका फल आपको pro-blogging और online income के रूप में मिलेगा.

Blogging

सबसे पहले आपको अपने मन से Blogging के बारे में सारे doubts clear करने होंगे. हमने अपने Blog पर Blogging क्या है से लेकर, इसके लिए अपने आप को motivated कैसे रखें, तक सब कुछ समझाया है.

  1. Blogging actually क्या है? Newbies के लिए Answered FAQs
  2. Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?
  3. YouTube Vs. Blogging: आपके लिए कौन सा Option बढ़िया है?
  4. Professional Blogging के साथ कैसे शुरू करें?
  5. Professional Blogging के लिए घर पर office Setup कैसे करें?
  6. ब्लॉग कैसे शुरू करे
  7. Hindi Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips
  8. 3 चीज़े जिसके कारण आप अपने blogging career में सफल नहीं हो पा रहे हैं
  9. Hindi या Hinglish: किस भाषा में blogging शुरू करें? – Explained
  10. College Students के लिए 9 Important Blogging Tips
  11. 14 Killer Blogging Tips हिंदी में Newbie Bloggers के लिए
  12. Niche Blogging क्या है: Niche Vs Multi-Niche Blogging
  13. Ab Blogging Se Paise Kamana Sikhe Android Phone Main
  14. Harsh Agrawal: Meri Atmakatha और Blogging Ka Safar
  15. Indian Society Main Blogging, और आप बदलाव कैसे ला सकते हैं
  16. अपने आप को Blogging के लिए कैसे motivate करें, जब आप demotivated feel कर रहें हों?
  17. 6 Brilliant Tips से अपने Blog को Pro Bloggers जैसा बनाये
  18. Successful Blogger बनने के लिए 6 जबरदस्त Tips
  19. Single Topic पर ब्लॉग्गिंग करे या multiple topic पर: क्या ज़्यादा बेहतर हैं पैसे कमाने के लिए
  20. Case Study-क्या एक महीने तक बिना कुछ किये एक Blog से आप पैसे कमा सकते है

SEO

यदि आप Google या फिर अन्य Search Engines से अपने Blog पर बहुत सारा traffic प्राप्त करना चाहते हैं, तो SEO ही एक रास्ता है:

  1. SEO (Search Engine Optimization) क्या है? Beginners के लिए Free हिन्दी Guide
  2. Black Hat SEO Vs White Hat SEO: Difference समझें
  3. Backlinks क्या हैं और यह SEO के लिए क्यों फायदेमंद हैं -हिंदी में
  4. On Page SEO Tips in Hindi – पहले page पर रैंक करने के लिए
  5. Off-Page SEO क्या है? Off-Page SEO Techniques
  6. SEO के बारे में Top 10 Myths – BUSTED
  7. Meta Title और Meta Description को SEO optimize कैसे करें?
  8. Free basic SEO Tools और उनके बारे में पूरी जानकारी
  9. Google Search Console में URL Parameters कैसे use करें?: SEO
  10. SEMRUSH Popular SEO Tool Apke Website Ke Liye: Hindi Me
  11. Google Webmaster Tool से Blog का Search Engine Optimization (SEO) कैसे करें
  12. Keyword Research क्या है और इसके क्या benefits हैं?
  13. Long Tail Keywords क्या हैं? Long Tail Keywords Search करने के 7 Best Tools
  14. Google Keyword Planner क्या है और उसकी मदद से Keyword Research कैसे करे
  15. Queries और Keywords के बीच क्या Difference होता है?
  16. Plagiarism क्या है? Copied Content Checking Tools
  17. LongTailPro Review – क्या ये Best Keyword Research Tool है?
  18. SEMRUSH Popular SEO Tool Apke Website Ke Liye: Hindi Me
  19. Wikipedia, Microsoft, YouTube जैसी High PR Sites से Backlinks कैसे बनाए
  20. Comment से Backlinks कैसे बनाए अपनी Website rank को बढ़ाने के लिए
  21. हिन्दी Blogs के लिए Backlinks कैसे बनाएँ?

Blogger (BlogSpot)

यदि आप बिना किसी investment के Blogging शुरू करना चाहते हैं, limited features के साथ तो आप Blogger को शुरुआत के लिए चुन सकते हैं.

  1. अपने BlogSpot Blog का Backup कैसे करें?
  2. BlogSpot Users WordPress पर Migration करने के लिए कैसे Prepare करे
  3. BlogSpot में Custom domain से Google Adsense Account कैसे बनायें
  4. Blogspot Blog में Custom Domain Name Setup करने की Step By Step guide
  5. BlogSpot या WordPress, कौन सा platform चुने ?
  6. Self-Hosted WordPress BlogSpot से बढ़िया क्यों है?

WordPress

WordPress दुनिया का सबसे popular और बढ़िया और हमारी तरफ से recommended Blogging platform है:

  1. Godaddy Managed WordPress Hosting पर WordPress कैसे Install करे
  2. Domain Name Suggestion Tools की List in Hindi
  3. अगले 10 minutes में एक WordPress साईट या Blog कैसे बनायें
  4. अपने ब्लॉग की इमेजेज को कहाँ होस्ट करें?
  5. Hostgator इंडिया होस्टिंग पर WordPress Blog कैसे Install करे?
  6. Jetpack WordPress Plugin का पूर्ण समीक्षा: अपने ब्लॉग को और सुविधा पूर्ण बनायें
  7. WordPress Install करने के बाद 8 जरूरी Settings
  8. अपने WordPress Blog में Google Analytics कैसे Add करें?
  9. Blogger को WordPress में कैसे import करें : Quick और Easy तरीका
  10. WordPress plugins को कैसे install करें?
  11. अपने WordPress Blog Feed को Feedburner से क्यों और कैसे optimize करें?
  12. Local PC पर WordPress कैसे Install करें? Step by Step Guide
  13. WordPress के लिए Top 10 Plugins की list – Editor’s Choice
  14. WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?
  15. WordPress के लिए Best Contact Form plugins
  16. Genesis Theme को edit करने के लिए 20 Best Plugins
  17. WP Smush Plugin: अपने blog के Images के loading time को Improve करें
  18. WordPress Dashboard से WordPress theme कैसे install करें?
  19. WordPress Blog Ko BackUp Kaise Karain: Hindi Main
  20. Push Notification को WordPress Blog में अगले 5 मिनट में कैसे Setup करे
  21. WordPress में Post का Author कैसे Change करें?
  22. अपने WordPress blog में अलग-अलग तरह के Stats को कैसे Show करें?
  23. WordPress में Widgets Add और Use कैसे करें?
  24. WordPress में Contact Form कैसे create और add करें?
  25. WordPress.com Blog के द्वारा पैसे कैसे कमाये
  26. Blog में Google Translate Widget कैसे Add करे बिना plugin के
  27. WordPress में बिना traffic गवाए Permalinks को कैसे change करें हिंदी में ?
  28. अपने WordPress ब्लॉग के लिए Static Homepage केसे set करें हिंदी में
  29. WordPress में Social Media Sharing Buttons कैसे Display करे: Top 5 plugins
  30. WordPress Plugins जो आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी हैं
  31. अपने blog का loading time कैसे कम करें?
  32. अपने Blog में Wikipedia के जैसा Table of Contents कैसे add करें?
  33. Advanced Database Cleaner Plugin का इस्तेमाल करके WordPress की Performance कैसे Improve करे?
  34. BlogSpot Users WordPress पर Migration करने के लिए कैसे Prepare करे
  35. Free CloudFlare CDN को WordPress Blog में कैसे Setup करें
  36. 4 महत्वपूर्ण बातें जो WordPress Users को जाननी चाहिए
  37. WordPress Blog के लिए Best Ad Management Plugin (और भी ज्यादा कमाएं)
  38. WordPress Website को Hacker और Hack होने से कैसे बचाए
  39. WordPress में 500 Internal Server Error कैसे fix करें?
  40. अपने Blog या Website के लिए Subdomain कैसे बनायें?
  41. WordPress में “Error Establishing A Database Connection” को कैसे fix करें?
  42. Kinsta WordPress Hosting का Link Redirection Feature कैसे use करें?
  43. Pirated WordPress Theme Use करने के Hidden Dangers
  44. Google AMP को Setup करने के लिए Complete Guide
  45. Facebook Instant Articles को Configure करने के लिए Mega Guide
  46. PhpMyAdmin से WordPress Blog का password कैसे reset करें?
  47. WordPress में Short Links या Pretty Links कैसे create करें?
  48. WordPress में Disqus commenting system कैसे add करें?
  49. WordPress में Posts के बीच-बीच में ads कैसे insert करें?
  50. SQL क्या है? MySQL Database का WordPress में क्या काम है?
  51. AMP pages में errors कैसे find करें और उन्हें कैसे ठीक करें?
  52. WordPress Site के लिए Best Maintenance Mode Plugins
  53. WordPress Blog में Custom CSS use करने की Complete Guide
  54. अपने WordPress Blog के Database का Scheduled Backup कैसे करें?
  55. Testing के लिए अपने WordPress Blog की Staging Site कैसे बनायें?
  56. WordPress के लिए 3 Fastest Web Hosting Providers
  57. किसी भी WordPress Site की Theme के बारे में कैसे पता करें?
  58. अपने WordPress Blog/Site में Infinite Scroll feature कैसे add करें?
  59. Private WordPress Blog/Site और एक Private Post/Page कैसे बनाएँ?
  60. WordPress में Contextual Related Posts दिखाने का Best तरीका
  61. Google Tag Manager को Setup करने की Complete Guide

WordPress + SEO

हमने ऊपर पहले SEO को सीखने के basic articles mention किये हैं और फिर उसके बाद WordPress के articles. नीचे जो articles दिए गएँ हैं, वो आपको बताते हैं कि आप SEO tips को WordPress में कैसे implement कर सकते हैं.

  1. WordPress के लिए सबसे बढ़िया SEO Friendly Permalink हिंदी में
  2. WordPress में SEO और Usability के लिए Categories को properly कैसे use करें?
  3. WordPress Blog को SEO Friendly कैसे बनाये
  4. WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide
  5. WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?
  6. 4 महत्वपूर्ण बातें जो WordPress Users को जाननी चाहिए

Google AdSense + दूसरे Ad Networks

Google AdSense अपने blog या website से advertising के माध्यम से सबसे अधिक पैसे कमाने का potential रखता है और दूसरे networks साथ में मिलकर, आपकी blog की earnings को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं:

  1. Hindi Blog के लिए AdSense Account कैसे बनाए
  2. AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?
  3. AdSense की Policies में बड़ा बदलाव: Ads की limit हटा दी गयी
  4. Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ?
  5. Google AdSense में Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin
  6. India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?
  7. Google AdSense की India में CPC और Earning कम क्यों है ?
  8. AdSense Account Ko Disable Hone Se Kaise Bachaye
  9. Google AdSense Auto Ads: सब कुछ जो आपको जानना चाहिए!
  10. AdSense 403 Forbidden Error कब आता है? इसे कैसे solve करे?
  11. मैंने एक Micro Niche Site कैसे बनाई जोकि मेरे लिए AdSense से $174/month बनाती है?
  12. Adsense Revenue बढ़ाने के लिए 10 Best AdSense Optimized WordPress Themes
  13. Google Adsense की Best Ad Placement Guide जिससे ज़्यादा पैसे बनेंगे
  14. YouTube और AdSense account को Connect कैसे करें?
  15. क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है हिंदी में ?
  16. क्या मुझे अपने नयें Blog पर Google AdSense Ads लगाने चाहिए?
  17. Google AdSense से आप कितना Income Earn कर सकते है
  18. Infolinks Review – क्या आप इससे अपने ब्लॉग के जरिये पैसे कमा सकते हैं?
  19. नयें Bloggers के लिए 6 बढ़िया Ad Networks (Fast Approval के साथ)

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का आजकल का एक बहुत ही बढ़िया option है. जो लोग advertising prefer नहीं करते, वे ये चुने:

  1. Affiliate Marketing और Adsense, Bloggers Ke Liye Kya Fayedemand Hai
  2. क्या आप AdSense और Affiliate Ads को एक ही Web Page पर use कर सकते हैं?
  3. Affiliate Marketing Hindi Main: For Beginners
  4. Affiliate Program से जुड़ने से पहले जाननी योग्य बहुत जरूरी बातें
  5. Affiliate Link Cloaking क्या हैं और इसे आपको क्यों इस्तेमाल करना चाहिए हिंदी में
  6. Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
  7. Amazon Affiliate Program से और भी ज्यादा पैसा कैसे कमाए
  8. Travel blog के लिए Best 8 Affiliate Programs हिंदी में
  9. Hostgator Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?
  10. WordPress Niche के लिए Best Affiliate Programs
  11. Commission Junction Affiliate MarketPlace क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
  12. ShareASale Affiliate Marketplace का उपयोग करके पैसा कैसे कमाये
  13. Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?
  14. Email marketing क्या है और कैसे काम करती है?
  15. अपने blog पर affiliate products को कैसे बढ़ावा दे? : Paise Kamaye

Social Media

Social Media या blogging और online पैसे कमाने में बहुत ज्यादा महत्त्व है:

  1. Twitter Card क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?
  2. Facebook Ads क्या हैं? इसे use करने के क्या फायदे हैं?
  3. Social Media पर Personal Brand कैसे बनाये हिंदी में
  4. आपका Facebook Account कब, कहां और किसने किया इस्तेमाल, जाने हिंदी में ?
  5. Blog Post को Facebook Group में एक साथ post कैसे करे
  6. Facebook Optimization Guide: Facebook को कैसे बनाए knowledge book?
  7. Bloggers के लिए Quora को use करने के फायदे
  8. Whatsapp Business क्या है, इसके Features और इसे कैसे use करते हैं?
  9. Non-Followers को UnFollow करने के लिए 4 Twitter Tools हिंदी में
  10. Twitter me Account Kaise Banaye Hindi Main
  11. BlogMint: Apne Blog Aur Twitter Se Paise Kaise Banaye
  12. Google Play Store पर किताबें बेचना कैसे शुरू करें?
  13. Apne Blog Ke Liye Google Plus Brand Page Kaise Banaye
  14. Mazedar WhatsApp Tips and Tricks in Hindi
  15. Bloggers के लिए Web Push Notifications के Benefits
  16. WhatsApp को Desktop PC पे कैसे use करें?

Finance

अब जब आप online पैसे कमाएंगे, तो उसे manage भी तो करना होगा:

  1. Instamojo: India में Digitally बेचने और Payment Collect करने का Simplest तरीका
  2. India में InstaPay के साथ Debit/Credit card payments आसानी से accept करें
  3. Verified PayPal Account Kaise Banaye – Hindi Main
  4. अपने बैंक खाते में PayPal के funds को कैसे withdraw करें?
  5. EMI on Debit Card: क्या आप Debit Card से EMI pay कर सकते हैं?
  6. भारत में अपनी website के लिए PayPal links/buttons कैसे create करें?
  7. Bloggers और freelancers के लिए Top 6 PayPal alternatives
  8. Bitcoin क्या है? Bitcoin के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें
  9. Bitcoin Wallet: Beginners के लिए एक Complete Guide
  10. Bitcoin Paper Wallet कैसे बनायें और bitcoins कैसे खर्चें?
  11. India में Bitcoins को cash से कैसे खरीदें [Tested methods]
  12. Bitcoins को Debit/Credit Card से खरीदने के लिए websites
  13. [25% तक बचाएँ] Bitcoins को use करके Amazon से products को कैसे खरीदें हिंदी में
  14. India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में
  15. Bitcoin को Ethereum में या फिर किसी भी और Cryptocurrency में कैसे convert करें?
  16. India में Unocoin को Use करके Bitcoin कैसे खरीदें?
  17. Changelly Review: Cryptocurrency Exchange करना हुआ बहुत आसान!
  18. Ethereum Cryptocurrency: सब कुछ जोकि एक Beginner को जानना चाहिए
  19. Bitcoins के बारे में 9 Interesting Facts जो सबको जानने चाहिए
  20. Android के लिए Best Bitcoin Wallets [2018 की Edition]

आज हमारे Blog पर इतना सारा useful content है जोकि हजारों नयें bloggers को Professional Blogging सीखा रहा है और बहुतों को Online पैसे कमाना सीखा रहा है. इसका श्रेय आप लोगों को भी जाता है, क्योंकि आप ही वो लोग है जोकि हमें इतना सब कुछ करने के लिए motivate करते हैं!

आपका भी धन्यवाद्!

हम हमेशा पूरी कोशिश करते रहेंगे कि आपके लिए ऐसा ही बहुत सारा और useful content regularly लाते रहें. इस आर्टिकल को social media के ज़रिये, अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें.

ShoutMeHindi Blog, YouTube चैनल और इसके content के बारे में आप हमें comments section में ज़रूर बताएं! 🙂

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 10:13 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (22)

1 2
Related Post